राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में डॉ. भीमराव आंबेडकर के पोस्टर को फाड़ने के विवाद में एक दलित युवक की हत्या कर दी गई।
राजस्थान में आंबेडकर के पोस्टर विवाद पर दलित की हत्या
- राजस्थान
- |
- 10 Jun, 2021
राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में डॉ. भीमराव आंबेडकर के पोस्टर को फाड़ने के विवाद में पिटाई के बाद एक दलित युवक की जान चली गई।

घटना इतनी सी थी कि रावतसर तहसील के किकरालिया गांव में उस युवक के घर बाहर डॉ. आंबेडकर की तसवीर थी और उसे ओबीसी समुदाय के कुछ युवकों ने फाड़ दिया था। इस विवाद में भीम आर्मी के 22 वर्षीय सदस्य दलित युवक विनोद बामनिया पर 5 जून को हमला किया गया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। दो दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एफ़आईआर में अनिल सिहाग और राकेश सिहाग सहित कई लोगों के नाम हैं।