राजस्थान के सियासी रण में अब कांग्रेस बेहद हमलावर अंदाज़ में बीजेपी को जवाब दे रही है। राजस्थान में शुक्रवार को दिन भर चले सियासी घटनाक्रम में जिस तरह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फ़्रंटफ़ुट पर खेले, उससे लगता है कि पार्टी इस सियासी संकट को राजस्थान में बड़ा मुद्दा बनाएगी।
राजस्थान का रण: कांग्रेस के तेवर आक्रामक, आज सड़क पर उतरेंगे कार्यकर्ता
- राजस्थान
- |
- 25 Jul, 2020
राजस्थान के सियासी रण में अब कांग्रेस बेहद हमलावर अंदाज़ में बीजेपी को जवाब दे रही है।

इससे आगे बढ़ते हुए राजस्थान कांग्रेस ने एलान किया है कि पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार सुबह 11 बजे सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि कुछ अदृश्य शक्तियां महामहिम राज्यपाल को प्रजातंत्र के हित में काम नहीं करने दे रही हैं।