राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस आलाकमान की ओर से अभयदान मिल गया लगता है। कांग्रेस आलाकमान को पिछले 48 घंटों में राजस्थान का अगला सीएम तय करना था लेकिन लगता यही है कि गहलोत को ही काम करते रहने को कहा गया है। इसके संकेत आज शनिवार 1 अक्टूबर को उस समय मिले जब उन्होंने राज्य के युवकों से अगले बजट के लिए सुझाव मांगे। साथ ही राजस्थान की जनता के नाम अपील जारी कि उनकी सरकार को फिर से चुना जाए।
गहलोत को कांग्रेस का 'अभयदान', सीएम ने बजट के लिए सुझाव मांगे
- राजस्थान
- |
- 29 Mar, 2025
राजस्थान में चल रही उठापटक के बाद फिलहाल शांति छा गई है। सीएम अशोक गहलोत आज शनिवार को जिस तरह बीकानेर में बयान देकर सक्रिय नजर आए, उससे यही संकेत मिला। वैसे भी 48 घंटे में कांग्रेस अध्यक्ष को नए सीएम पर फैसला लेना था लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष के ही संकेत पर गहलोत ने खड़गे के नामांकन में सक्रिय हुए। लगता यही है कि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने माफ कर दिया है। जानिए पूरा घटनाक्रम।
