रविवार को हुई नए राज्यपालों की नियुक्ति में कई चौंकाने वाले फैसले किए गये। राज्यपालों के नाम वाली लिस्ट में जिस एक नाम ने सबसे ज्यादा चौंकाया वह था गुलाबचंद कटारिया का। कटारिया राजस्थान की वर्तमान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के तौर पर काम कर रहे थे। उन्हें साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के अगले मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा था।