राजस्थान पुलिस ने बुधवार को बीजेपी नेताओं की न्याय यात्रा को करौली पहुंचने से पहले ही रोक दिया। बीजेपी के नेता राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में यह यात्रा निकाल रहे थे। पुलिस के रोकने के बाद बीजेपी के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए।
करौली: बीजेपी की न्याय यात्रा को पुलिस ने रोका, हंगामा
- राजस्थान
- |
- 13 Apr, 2022
बीजेपी नेताओं का कहना है कि वह करौली हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे लेकिन पुलिस उन्हें जाने नहीं दे रही है।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि वह करौली हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे लेकिन पुलिस उन्हें जाने नहीं दे रही है।
करौली में कुछ दिन पहले रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हिंसा हुई थी।