केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सनातन धर्म का विरोध करने वालों की जुबान खींचने और आँखें निकालने की चेतावनी दी है। बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, 'जो सनातन के विरोध में बात करेगा उस जुबान को खींचकर बाहर निकाल लेंगे। जो सनातन की तरफ आँख उठाएगा उस हर आंख को हम अंगुली डालकर निकाल लेंगे।'
सनातन के विरोधियों की जुबान खींच लेंगे, आँखें निकाल लेंगे: बीजेपी मंत्री
- राजस्थान
- |
- 12 Sep, 2023
बीजेपी के मंत्री ने सनातन धर्म का विरोध करने वालों पर विवादास्पद बयान दिया है। जानिए, आख़िर उन्होंने क्यों कहा कि जुबान खींच लेंगे…आंखें निकाल लेंगे।

शेखावत का यह बयान तब आया है जब सनातन धर्म पर डीएमके नेताओं के बयान आए हैं। उदयनिधि स्टालिन ने कुछ दिनों पहले एक बयान में कहा था कि सनातन धर्म लोगों को जाति और धर्म के नाम पर विभाजित करता है और इसे ख़त्म करने की ज़रूरत है। विवाद बढ़ने के बाद भी अपने बयान पर कायम रहते हुए उन्होंने कहा था, 'मुझे अपने भाषण के महत्वपूर्ण पहलू को दोहराना चाहिए- मेरा मानना है कि मच्छरों द्वारा डेंगू और मलेरिया और कोविड -19 जैसी बीमारियों के फैलाए जाने की तरह ही सनातन धर्म कई सामाजिक बुराइयों के लिए जिम्मेदार है।' बाद में दो और नेताओं के बयान भी आए।