loader
फाइल फोटो

रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने राजस्थान में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी 

पिछले दिनों बसपा सांसद दानिश अली पर विवादित और अपमानजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधूरी को भाजपा ने राजस्थान चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने राजस्थान के टोंक जिले में चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारी उन्हें दी है। रमेश बिधूड़ी की जिम्मेदारी जिले में पार्टी के चुनाव प्रभारी के समान होगी। 
टोंक जिले में बड़ी संख्या में गुर्जर समुदाय के मतदाता हैं। इस जिले में चार विधानसभा सीटें हैं। भाजपा का मानना ​​​​है कि बिधूड़ी उसे वोटों को स्विंग करने में मदद कर सकते हैं क्योंकि वह भी गुर्जर जाति से हैं। 
इस जिले में भाजपा द्वारा  रमेश बिधूरी को भेजना इसलिए भी अहम है कि यह जिला वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है। सचिन पायलट भी गुर्जर समुदाय से आते हैं। 2018 में  पायलट टोंक विधानसभा सीट से ही चुने गए थे। अटकले लगाई जा रही है कि सचिन पायलट आगामी विधानसभा चुनाव भी टोंक निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे।
ऐसे में रमेश बिधूरी के रूप में भाजपा अपने गुर्जर चेहरे को टोंक जिले में भेज कर यहां कि राजनीति को अपने पक्ष में करना चाहती है। बिधूड़ी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया कि वह जयपुर में आयोजित टोंक जिले की समन्वय बैठक में शामिल हुए थे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने की थी। 
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी राष्ट्रीय राजधानी के जमीनी स्तर के भाजपा नेताओं में से एक हैं और अपने निर्वाचन क्षेत्र में उनका काफी प्रभाव है। 
भाजपा ने इससे पहले भी नियमित रूप से विभिन्न राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में अपने सांसदों को तैनात किया है। वहीं रमेश बिधूड़ी का इस्तेमाल भी पार्टी ने पिछले कई चुनावों में किया है। 
ताजा ख़बरें

भाजपा ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था 

रमेश बिधूरी दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह संसद के विशेष सत्र के चौथे और अंतिम दिन लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली पर अपमानजनक टिप्पणियां की थी।

इसके बाद काफी हंगामा हुआ था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से रमेश बिधूरी पर कार्रवाई करने की मांग की थी। बिधूरी की आपत्तिजनक टिप्पणियों को संसद की कार्रवाही से हटा दिया गया था। 
दानिश अली पर उनकी अपमानजनक टिप्पणियों के बाद भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। कम से कम चार विपक्षी दलों ने अध्यक्ष से इस मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंपने का आग्रह किया है।सांसद कोडिकुन्निल सुरेश, जो बिधूरी द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों के समय अध्यक्ष की कुर्सी पर थे, उन्होंने भी अध्यक्ष को पत्र लिखकर बिधूड़ी को तत्काल निलंबित करने की मांग की थी।
वहीं स्पीकर को लिखे अपने पत्र में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि 'संसद के इतिहास में कभी भी किसी अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया है। 
इस पूरे मामले में पीड़ित सांसद दानिश अली ने इसे "संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ हमला" और सड़कों से संसद तक नफरत लाने का प्रयास बताया था।
राजस्थान से और खबरें

राजस्थान चुनाव को लेकर भाजपा बना रही है रणनीति 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव इस वर्ष नवंबर में होने की उम्मीद जताई जा रही है। 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए इस बार भी मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में ही है। इसके साथ ही राज्य में बसपा, शिवसेना, आम आदमी पार्टी जैसी छोटी पार्टियां भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं। 
पूर्व के कई चुनाव में राजस्थान में भाजपा का चेहरा रही वसुंधरा राजे इस बार चुनावी मैदान में किस भूमिका में होंगी यह अब तक साफ नहीं है। राजनीतिज्ञ विश्लेषकों का मानना है कि इस बार भाजपा नेतृत्व उन्हें राजस्थान की राजनीति में बड़ी भूमिका से दूर रख सकता है। 
माना जा रहा है कि इस बार पार्टी उन्हें राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाएगी। सूत्रों का कहना है कि भाजपा मध्य प्रदेश की तरह पीएम मोदी के चेहरे पर राजस्थान विधानसभा के चुनाव में उतरेगी। ऐसे में भाजपा मजबूत चुनावी रणनीति बना रही है ताकि सत्ता में उसकी वापसी हो। 
इसी कड़ी में गुर्जर बहुल टोंक जिले में रमेश बिधूरी को भेजा गया है ताकि वह गुर्जर मतदाताओं का वोट पार्टी को दिला सके। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें