किसान नेता राकेश टिकैत पर शुक्रवार शाम को अलवर में हमला हुआ है। कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर और डंडों से हमला किया और उनके काफिले में शामिल लोगों से मारपीट की। टिकैत ने बताया कि उनके गनर से पिस्टल छीनने की कोशिश की। हमले के बाद आक्रोशित किसानों ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर कई जगह प्रदर्शन किया और इस वजह से रात को लंबा जाम भी लग गया।