राजस्थान में चल रहे सियासी युद्ध के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को एक बार फिर कैबिनेट के सहयोगियों के साथ बैठक की। इस बैठक में राज्यपाल कलराज मिश्रा की ओर से विधानसभा का सत्र बुलाने को लेकर रखी गई शर्तों को लेकर चर्चा हुई। गहलोत सरकार की ओर से राज्यपाल को विधानसभा सत्र बुलाने के लिए तीसरी बार प्रस्ताव भेजा गया है। गहलोत सरकार ने कहा है कि वह हर हाल में 31 जुलाई को विधानसभा का सत्र बुलाना चाहती है।
राजस्थान: गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, राज्यपाल को फिर भेजा गया प्रस्ताव
- राजस्थान
- |
- 29 Jul, 2020
राजस्थान में चल रहे सियासी युद्ध के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को एक बार फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई।

इससे पहले सोमवार को राज्यपाल ने बयान जारी कर कहा था कि सैद्धांतिक रूप से वह विधानसभा सत्र बुलाए जाने के विरोध में नहीं हैं। उन्होंने कोरोना संकट का ज़िक्र करते हुए तीन शर्तें रखी थी। इन शर्तों के अनुसार विधानसभा सत्र तीन हफ़्ते तक नहीं बुलाया जा सकता है।