राजस्थान के सियासी रण में ऐसा लगता है कि बीजेपी और बीएसपी पीछे हटने वाले नहीं हैं। सूबे में अपनी सरकार बनाने के ख़्वाब संजो रही बीजेपी की ओर से बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय को रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को एक और याचिका राजस्थान हाई कोर्ट में दायर की गई है। यह याचिका भी बीजेपी विधायक मदन दिलावर की ओर से दायर की गई है।
इससे पहले राजस्थान हाई कोर्ट ने सोमवार को दिलावर की ऐसी ही मांग वाली याचिका को रद्द कर दिया था। इसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए बड़ी राहत माना गया था। इसके अलावा बीएसपी की ओर से भी दायर ऐसी ही मांग वाली याचिका खारिज हो गई थी। लेकिन अब बीजेपी ने फिर से अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है।
दूसरी ओर, बीएसपी प्रमुख मायावती ने मंगलवार को आक्रामक तेवर दिखाए हैं। मायावती ने कहा है कि अगर पार्टी के विधायक विधानसभा में कांग्रेस के ख़िलाफ़ वोट नहीं करते हैं तो उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी।
मायावती ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेताया है कि वे उन्हें सबक सिखाएंगी। मायावती ने यह भी कहा है कि वह बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगी। उन्होंने कहा कि बीएसपी उसके विधायकों के कांग्रेस में विलय के मुद्दे पर फिर से राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर करेगी।
मायावती ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, ‘बीएसपी पहले भी इस मुद्दे पर कोर्ट जा चुकी है लेकिन हम कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सबक सिखाने के लिए समय का इंतजार कर रहे थे। हम इस मामले को छोड़ेंगे नहीं। हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।’
इन विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद 200 सदस्यों वाली राजस्थान की विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 107 हो गयी थी।
अपनी राय बतायें