राजस्थान के सियासी रण में ऐसा लगता है कि बीजेपी और बीएसपी पीछे हटने वाले नहीं हैं। सूबे में अपनी सरकार बनाने के ख़्वाब संजो रही बीजेपी की ओर से बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय को रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को एक और याचिका राजस्थान हाई कोर्ट में दायर की गई है। यह याचिका भी बीजेपी विधायक मदन दिलावर की ओर से दायर की गई है।