राजस्थान के सियासी रण में ऐसा लगता है कि बीजेपी और बीएसपी पीछे हटने वाले नहीं हैं। सूबे में अपनी सरकार बनाने के ख़्वाब संजो रही बीजेपी की ओर से बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय को रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को एक और याचिका राजस्थान हाई कोर्ट में दायर की गई है। यह याचिका भी बीजेपी विधायक मदन दिलावर की ओर से दायर की गई है।
राजस्थान: बीजेपी फिर पहुंची हाई कोर्ट; मायावती बोलीं- कांग्रेस को सिखाएंगे सबक
- राजस्थान
- |
- 28 Jul, 2020
बीजेपी की ओर से बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय को रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को एक और याचिका राजस्थान हाई कोर्ट में दायर की गई है।

इससे पहले राजस्थान हाई कोर्ट ने सोमवार को दिलावर की ऐसी ही मांग वाली याचिका को रद्द कर दिया था। इसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए बड़ी राहत माना गया था। इसके अलावा बीएसपी की ओर से भी दायर ऐसी ही मांग वाली याचिका खारिज हो गई थी। लेकिन अब बीजेपी ने फिर से अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है।