अजमेर की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को राजस्थान पुलिस ने मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया। सलमान चिश्ती का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने बीजेपी की नेता नूपुर शर्मा को धमकी दी थी। चिश्ती ने अपने वीडियो में कहा था कि जो भी नूपुर शर्मा की गर्दन लाएगा वह उसे अपना पूरा घर दे देंगे और सड़क पर आ जाएंगे।
नूपुर को दी थी धमकी, अजमेर दरगाह का खादिम गिरफ्तार
- राजस्थान
- |
- |
- 6 Jul, 2022
वीडियो वायरल होने के बाद सलमान चिश्ती फरार चल रहा था। उसने अपने वीडियो में क्या कहा था?

वीडियो वायरल होने के बाद सलमान चिश्ती फरार चल रहा था और उसके खिलाफ अलवर गेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
सलमान चिश्ती ने खुद को ख्वाजा का एक छोटा सा गुलाम बताते हुए मुसलमानों से घर से बाहर निकलने की अपील की थी। हालांकि चिश्ती के इस बयान से दरगाह की अंजुमन कमेटी ने किनारा कर लिया था।