पंजाब के फिरोजपुर जिले में मंगलवार को एक बार फिर पुलिस और किसान आमने-सामने आ गए। बताना होगा कि फिरोजपुर के जीरा के मंसूरवाल गांव में चल रही शराब फैक्ट्री के विरोध में किसान पिछले पांच महीने से धरना दे रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है कि शराब की फैक्ट्री से यहां का पानी खराब हो रहा है और वे लोग शराब की फैक्ट्री को बंद करवा कर ही पीछे हटेंगे।