चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
हार
संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू हुआ था। इसे 29 दिसंबर तक चलना है। इसी बीच 9 दिसंबर को तवांग में चीनी सेना और भारतीय सेना में मामूली झड़प हुई। यह खबर जब भारतीय मीडिया में आई गई तो सरकार ने 13 दिसंबर को संसद के दोनों सदनों में बयान देकर घटना की पुष्टि की। इस पर विपक्ष ने इस पर चर्चा और पीएम मोदी से बयान की मांग की। लेकिन सरकार ने संसद में चीन पर चर्चा नहीं होने दी। 13 दिसंबर से कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसद बार-बार चीन पर चर्चा का नोटिस दे रहे हैं लेकिन उन नोटिसों को लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के उपसभापति खारिज कर दे रहे हैं। इस वजह से शीतकालीन सत्र में हंगामेदार दृश्य और बार-बार स्थगन देखने को मिला है। पिछले एक हफ्ते से संसद की शुरुआत ही चीन पर बयान की मांग से होती है। लेकिन सरकार इस पर राजी नहीं है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में बीजेपी ने आज राज्यसभा में उनकी माफी की मांग की। हंगामे के बीच उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि खड़गे ने यह टिप्पणी संसद के बाहर की थी। खड़गे ने माफी की मांग का मजाक उड़ाया और गोयल के साथ गरमागरमी के बीच कई और टिप्पणियों भी कर डालीं।
कल 19 दिसंबर को राजस्थान के अलवर में एक रैली में, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस ने देश के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे नेताओं ने अपने जीवन का बलिदान दिया। क्या आपके (बीजेपी) घर का कुत्ता भी देश के लिए मरा है? फिर भी, वे (बीजेपी) देशभक्त होने का दावा करते हैं और अगर हम कुछ कहते हैं तो हमें देशद्रोही करार दिया जाता है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें