पिछले साल दिल्ली के बॉर्डर्स पर किसान आंदोलन शुरू होते ही देश भर के लोगों का ध्यान जिन्होंने सबसे ज़्यादा खींचा, वे निहंग सिख थे। निहंग सिखों के रहने का तरीका, पोशाक, पगड़ी, करतब को देखकर लोगों में उनके लिए ख़ासा कौतूहल देखने को मिला। इसके बाद कई लोग सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर निहंग सिखों को देखने गए।
सिंघु बॉर्डर: फिर चर्चा में हैं निहंग सिख, कौन होते हैं ये?
- पंजाब
- |
- 16 Oct, 2021
निहंग सिख साल भर तक अपने डेरों में ही रहते हैं लेकिन एतिहासिक सिख गुरूद्वारों में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में ज़रूर भाग लेते हैं और वहां घुड़सवारी और युद्ध से जुड़े कौशल दिखाते हैं।

सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के तरन तारन के रहने वाले लखबीर सिंह की हत्या के बाद एक बार फिर निहंग सिखों का नाम चर्चा में आया है। क्योंकि एक निहंग सिख ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने उसे गिरफ़्तार भी कर लिया है।
आइए, जानते हैं कि कौन होते हैं निहंग सिख।