पिछले साल दिल्ली के बॉर्डर्स पर किसान आंदोलन शुरू होते ही देश भर के लोगों का ध्यान जिन्होंने सबसे ज़्यादा खींचा, वे निहंग सिख थे। निहंग सिखों के रहने का तरीका, पोशाक, पगड़ी, करतब को देखकर लोगों में उनके लिए ख़ासा कौतूहल देखने को मिला। इसके बाद कई लोग सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर निहंग सिखों को देखने गए।