धार्मिक सहिष्णुता और सर्वधर्म समभाव की विरासत के लिए मशहूर बंगाली संस्कृति में भी सांप्रदायिक उन्माद फैल रहा है। बंगाली संस्कृति का प्रतीक समझे जाने वाली दुर्गा पूजा के मौके पर बांग्लादेश में फिर से भड़के सांप्रदायिक दंगों में शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई। ये दोनों ही अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। दंगों को फैलने से रोकने के लिए कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।