धार्मिक सहिष्णुता और सर्वधर्म समभाव की विरासत के लिए मशहूर बंगाली संस्कृति में भी सांप्रदायिक उन्माद फैल रहा है। बंगाली संस्कृति का प्रतीक समझे जाने वाली दुर्गा पूजा के मौके पर बांग्लादेश में फिर से भड़के सांप्रदायिक दंगों में शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई। ये दोनों ही अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। दंगों को फैलने से रोकने के लिए कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
बांग्लादेश: फिर भड़के सांप्रदायिक दंगे, हिंदू समुदाय के 2 लोगों की मौत
- दुनिया
- |
- 19 Oct, 2021
कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिनमें देखा जा सकता है कि भीड़ ने दुर्गा पूजा के पंडालों पर हमला किया, पत्थर फेंके और हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की तादाद कुल जनसंख्या का लगभग 10 प्रतिशत है।
बांग्लादेश में बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दुर्गा प्रतिमा के घुटनों पर मुसलमानों के पवित्र धर्म ग्रंथ कुरान को रखा हुआ दिखाया गया। वीडियो वायरल होने के बाद बांग्लादेश के कई जिले दंगों की चपेट में आ गए थे।