पंजाब में 'काले दौर' अतीत फिर से दोहराया जा रहा है। खुलेआम अलहदा मुल्क खालिस्तान की मांग करने वाले 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह खालसा ने अजनाला पुलिस स्टेशन में पवित्रतम् श्री गुरुग्रंथ साहिब के साथ प्रवेश की कोशिश की। पुलिसकर्मियों तथा अमृतपाल के साथियों के बीच खुली मुठभेड़ हुई। जानकारी के मुताबिक़ इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं और उन पर तलवारों से हमला किया गया।