पंजाब के लोकसभा चुनाव के नतीजों से साफ़ हो गया है कि शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में अपना आधार खो दिया है। 13 सीटों पर चुनाव लड़ रहे अकाली दल के 10  सीटों पर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। अकाली दल केवल एक सीट पर जीत दर्ज कर सकी व 11 सीटों पर चौथे स्थान पर रही। संगरूर की सीट पर अकाली दल 5वें स्थान पर पहुंच गई।