गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने स्वीकार किया है कि उसके ही गैंग ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है। इंडिया टुडे के मुताबिक बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस से पूछताछ में इस बात को कुबूल किया है।
मेरे गैंग ने की सिद्धू मूसेवाला की हत्या: लॉरेंस बिश्नोई
- पंजाब
- |
- |
- 3 Jun, 2022
लॉरेंस बिश्नोई कौन है, उसका आपराधिक इतिहास क्या है। उसका गैंग कहां-कहां तक फैला हुआ है। सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पुलिस कब पकड़ेगी?

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जब गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली थी तभी इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ गया था। लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल के वार्ड नंबर 8 में बंद है।
लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में कई मुकदमे दर्ज हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही दिल्ली पुलिस बेहद सख्ती के साथ बिश्नोई से पूछताछ कर रही थी।