यूपी के कानपुर शहर में शुक्रवार को दो समुदायों में आपस की झड़प के बाद हिंसा भड़क गई। खबरों के मुताबिक, पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों पर लाठीचार्ज किया, इसके बाद यतीमखाना के पास बेनीगंज इलाके में हिंसा भड़क गई। इसके विरोध में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए थे। इस घटना में 6 लोगों के जख्मी होने की सूचना है। हिंसा की ये घटना ऐसे समय हुई है, जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने गांव आए हुए हैं। पीएम मोदी समेत तमाम वीवीआईपी मौजूद हैं।