पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की अवाम पर शहबाज शरीफ सरकार ने महंगाई का एक और बम फोड़ दिया है। शरीफ सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से 30 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। सरकार ने 26 मई की रात को ही पेट्रोल और डीजल में 30 रुपए बढ़ाए थे।
पाकिस्तान: पेट्रोल 209, डीजल 204 रुपए लीटर, घी 555 रुपए किलो
- दुनिया
- |
- |
- 3 Jun, 2022
आखिर क्यों शहबाज शरीफ सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर रही है। महंगाई के बोझ के नीचे दब चुकी पाकिस्तान की अवाम कब तक इसे बर्दाश्त कर पाएगी?

इस नई बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 209.86 रुपए जबकि डीजल की कीमत 204.15 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इस तरह 1 हफ्ते के अंदर पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल पर 60 रुपए बढ़ गए हैं।
मिट्टी का तेल भी काफी महंगा हो गया है और यह 181.56 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।