पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इस बात की जांच की जा रही है कि उनकी सुरक्षा में कटौती क्यों की गई। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा है।
सिद्धू मूसेवाला मर्डर: सुरक्षा में कटौती क्यों हुई, जांच के आदेश
- पंजाब
- |
- 31 May, 2022
अगर सुरक्षा में कटौती नहीं हुई होती तो क्या सिद्दू मूसेवाला की हत्या नहीं होती?

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला के साथ यह वारदात पंजाब सरकार के द्वारा कई लोगों को दी गई सुरक्षा को वापस ले जाने के अगले ही दिन हो गई।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने पत्र में मांग की है कि उनके बेटे की हत्या के मामले की जांच सीबीआई और एनआईए से कराई जानी चाहिए। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में राजनीतिक दलों ने आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोल दिया है।