बेअदबी की घटनाओं के कारण पंजाब में माहौल ख़ासा गर्म है। इन घटनाओं के पीछे किसका हाथ है, इस सवाल के जवाब का सभी को इंतजार है। लेकिन कई राज्यों के गुरूद्वारों का प्रबंधन संभालने वाली अहम संस्था सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बेअदबी के पीछे किसी बड़ी साज़िश की बात कही है।
बेअदबी मामले में साज़िश की बात क्यों कह रही SGPC?
- पंजाब
- |
- 21 Dec, 2021
हालांकि जांच में ही साफ होगा कि बेअदबी की इन घटनाओं के पीछे किसका हाथ है लेकिन अगर कोई साज़िश इन घटनाओं के पीछे है तो इसे बेनक़ाब करना ज़रूरी है।

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने एसजीपीसी के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पिछले कई महीनों से इस तरह की चेतावनी दी जा रही थी कि स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा को कोई ख़तरा हो सकता है।
सितंबर महीने में एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने कहा था कि गुरूद्वारों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इनके बाहर पूर्व सैनिकों को तैनात करने पर विचार चल रहा है।