पंजाब में अकाली पिछले कुछ चुनावों में हासिए पर चले गए हैं। उनकी राजनीतिक ज़मीन भी खिसकती चली गई है। लेकिन अब लगता है कि अकाली सक्रिए हो गए हैं। फिर से उन्होंने वही पंथिक राजनीति में अपनी ज़मीन तलाशना शुरू कर दिया है जो उनका पारंपरिक वोटबैंक रहा है। अकाली को ताज़ा मौक़ा मिला है अमृतपाल सिंह प्रकरण में।