शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने पार्टी की वरिष्ठ नेता बीबी जगीर कौर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बीबी जगीर कौर ने ऐलान किया था कि वह सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यानी एसजीपीसी का चुनाव लड़ेंगी लेकिन पार्टी इसके लिए तैयार नहीं थी। बीबी जगीर कौर के चुनाव मैदान में डटे रहने के कारण अकाली दल ने अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।