शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने पार्टी की वरिष्ठ नेता बीबी जगीर कौर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बीबी जगीर कौर ने ऐलान किया था कि वह सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यानी एसजीपीसी का चुनाव लड़ेंगी लेकिन पार्टी इसके लिए तैयार नहीं थी। बीबी जगीर कौर के चुनाव मैदान में डटे रहने के कारण अकाली दल ने अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
अकाली दल में बगावत, बीबी जगीर कौर को पार्टी से निकाला
- पंजाब
- |
- |
- 8 Nov, 2022
पंजाब की सियासत में पिछले 3 दशक में एसजीपीसी और शिरोमणि अकाली दल पर बादल परिवार की मजबूत पकड़ रही है लेकिन लगातार दो विधानसभा चुनाव हारने के बाद पार्टी के अंदर से प्रकाश और सुखबीर बादल के नेतृत्व को चुनौती मिलनी शुरू हुई है। इससे शिरोमणि अकाली दल के सियासी भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं।

पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद बीबी जगीर कौर ने कहा है कि उन्हें कोई भी पार्टी से नहीं निकाल सकता। उन्होंने कहा है कि पार्टी के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने अपने आंख और कान बंद किए हुए हैं और वह गुमराह हो गए हैं। बीबी जगीर कौर ने कहा है कि शिरोमणि अकाली दल किसी एक परिवार की संपत्ति नहीं है।