सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका पर फ़ैसला करे। राजोआना की दया याचिका सरकार के पास 2012 से ही लंबित पड़ी है। राजोआना ने बीते साल ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि इस मुद्दे पर बहुत देर हो रही है। बीते साल यह अनुमाना लगाया जा रहा था कि गुरु नानकदेव जी के 550वें जन्मदिन के मौके पर जब कुछ क़ैदियों को रिहा किया जाएगा तो राजोआना की मौत की सज़ा को आजीवन कारावास में बदल दिया जाएगा।