पंजाब में शनिवार को कांग्रेस को एक बार फिर जोरदार झटका लगा जब उसके कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए।
पंजाब: कांग्रेस को जोरदार झटका, बीजेपी में शामिल हुए कई दिग्गज
- पंजाब
- |
- |
- 4 Jun, 2022
विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं तो क्या पंजाब में कांग्रेस पूरी तरह खत्म हो जाएगी?

बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, राज कुमार वेरका, केवल सिंह ढिल्लों, सुंदर शाम अरोड़ा, गुरप्रीत कांगड़ आदि शामिल हैं।
इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल की नेता बीबी महिंदर कौर जोश, सरूप चंद सिंगला, मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम, पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ व कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।