अभिनेता अक्षय कुमार और निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी अपनी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ को दिखाकर बचा नहीं पाएँगे। लगभग 300 करोड़ की लागत वाली फिल्म ने पहले दिन मात्र 10 करोड़ की कमाई की है, इससे हाल का अंदाज़ा लगा लीजिये। अगर साक्षात् प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, तमाम केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के तमाम नेता इसका उसी तरह प्रचार करें जैसे कश्मीर फाइल्स का किया था, तो शायद कुछ लोग और देख लें मगर तब भी नुक़सान की भरपाई होना बहुत मुश्किल लग रहा है।

फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज के पहले दिन कुछ ख़ास क्यों नहीं कर सकी? आख़िर 300 करोड़ की लागत से बनी इस फ़िल्म में क्या है ख़ास, पढ़िए फ़िल्म समीक्षा में।
मैं जब फिल्म देख रहा था तो सिनेमाहॉल में बमुश्किल 30-35 लोग बैठे थे। कुल एक बार सिर्फ एक व्यक्ति ने इंटरवल के बाद एक संवाद पर ताली बजाई जब अक्षय कुमार नारी मुक्ति पर डायरेक्टर साहब की समझ से बहुत ज़ोरदार लिखी गई तक़रीर कर रहे थे। संवाद भी तो चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी ने ही लिखे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ़्री कर दिया है लेकिन टिकट खिड़की पर बैठी लड़की ने टिकट के दाम के बारे में पूछने पर सपाट लहजे में कहा - सर अभी हमारे पास ऐसा कोई सर्कुलर नहीं आया है।