पंजाब के अपने सियासी किले को बचाने की जद्दोजहद में जुटे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को राज्य में कई जगहों पर ताबड़तोड़ रैलियां की। इन रैलियों में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल, बीजेपी के साथ ही आम आदमी पार्टी पर भी हमले किए।
कांग्रेस ने पंजाब में झोंकी ताक़त, राहुल, प्रियंका ने किया प्रचार
- पंजाब
- |
- 15 Feb, 2022
पंजाब में चुनाव प्रचार के चार ही दिन बचे हैं और कांग्रेस ने सत्ता में वापसी करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।

राहुल ने कहा कि वह कभी भी जनता से झूठे वादे नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत सारे नेता झूठे वादे करते हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं।
राहुल ने जनता को याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर नोटबंदी से काला धन नहीं मिटा तो मुझे फांसी पर लटका देना लेकिन क्या हुआ। उन्होंने कहा कि आम जनता को तो लाइनों में खड़ा कर दिया गया लेकिन कोई अरबपति इन लाइनों में नहीं दिखाई दिया।