loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/@wchamparan_rjd/वीडियो ग्रैब

जिस चंपारण से गांधी ने सत्याग्रह शुरू किया था वहीं उनकी प्रतिमा तोड़ी गई

पूर्वी चंपारण के मोतीहारी में महात्मा गांधी की प्रतिमा से तोड़फोड़ की गई है। यह वही चंपारण है जहाँ से महात्मा गांधी ने 1917 में सत्याग्रह शुरू किया था। सत्याग्रह का मतल है- सत्य के प्रति अडिग रहकर और अहिंसा से अपनी लड़ाई लड़ना। लेकिन उसी अहिंसा के पुजारी की प्रतिमा को उसी चंपारण में किसी ने तोड़ दिया। वैसे तो यह नफ़रत का नतीजा लगता है, लेकिन पुलिस का कहना है कि नशाखोरों ने यह तोड़फोड़ की है।

मामला मोतिहारी के चरखा पार्क का है। पुलिस का कहना है कि सोमवार को कथित तौर पर कुछ नशा करने वालों ने महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को तोड़ दिया था। एएनआई से एसपी कुमार आशीष ने कहा, 'कुछ चश्मदीदों ने पुलिस को बयान दिए हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम बनाई गई है। यहाँ एक होमगार्ड तैनात किया गया है।'

ताज़ा ख़बरें

पहले इसको लेकर कहा गया था कि असमाजिक तत्वों ने रविवार देर रात को प्रतिमा को तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह डीएम-एसपी समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे। चरखा पार्क का निर्माण ऐतिहासिक गांधी स्मारक के सामने 2017 में किया गया। यहाँ महात्मा गांधी की बड़ी प्रतिमा की स्थापना की गई थी। इस प्रतिमा का अनावरण पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने किया था।

गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई। भरत तिवारी नाम के यूज़र ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है, 'हम निश्चित रूप से बर्बाद हो गए हैं!'

इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्रशासन का कहना है कि आरोपी की पहचान कर बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इधर आरजेडी ने इसके लिए नीतीश कुमार सरकार और आरएसएस की सोच को ज़िम्मेदार ठहराया है।

पूर्वी चंपारण के डीएम एस कपिल अशोक ने कहा है कि, 'पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा सीएसआर गतिविधि के तहत महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। चूँकि यह जगह औपचारिक रूप से प्रशासन को नहीं सौंपी गई थी, हम उनसे पूछेंगे कि उन्होंने यहाँ सुरक्षा के उचित इंतजाम क्यों नहीं किए।'

डीएम ने नगर निगम के आयुक्त को पार्क की पूरी निगरानी कराने का निर्देश दिया है। 'प्रभात ख़बर' की रिपोर्ट के अनुसार डीएम ने संबंधित एजेंसी को प्रतिमा फिर से स्थापित करने व पार्क की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी कैमरे से पार्क की निगरानी होगी और रात में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें