पूर्वी चंपारण के मोतीहारी में महात्मा गांधी की प्रतिमा से तोड़फोड़ की गई है। यह वही चंपारण है जहाँ से महात्मा गांधी ने 1917 में सत्याग्रह शुरू किया था। सत्याग्रह का मतल है- सत्य के प्रति अडिग रहकर और अहिंसा से अपनी लड़ाई लड़ना। लेकिन उसी अहिंसा के पुजारी की प्रतिमा को उसी चंपारण में किसी ने तोड़ दिया। वैसे तो यह नफ़रत का नतीजा लगता है, लेकिन पुलिस का कहना है कि नशाखोरों ने यह तोड़फोड़ की है।