पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया है कि उन्हें सोमवार को हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली में जानबूझकर शामिल नहीं होने दिया गया। चन्नी ने कहा कि उनके हेलिकॉप्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के कारण उड़ने की अनुमति नहीं दी गई। बता दें कि बीते महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर में आयोजित रैली में नहीं पहुंच सके थे और इसे लेकर तब कई दिनों तक प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का हवाला देकर जमकर विवाद हुआ था।