पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया है कि उन्हें सोमवार को हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली में जानबूझकर शामिल नहीं होने दिया गया। चन्नी ने कहा कि उनके हेलिकॉप्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के कारण उड़ने की अनुमति नहीं दी गई। बता दें कि बीते महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर में आयोजित रैली में नहीं पहुंच सके थे और इसे लेकर तब कई दिनों तक प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का हवाला देकर जमकर विवाद हुआ था।
चन्नी के हेलिकॉप्टर को उड़ने की नहीं मिली इजाजत, कांग्रेस हमलावर
- पंजाब
- |
- 15 Feb, 2022
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलिकॉप्टर के उड़ने की अनुमति को रद्द कर दिया गया और इस वजह से वह राहुल गांधी की होशियारपुर में आयोजित रैली में नहीं जा सके।

मुख्यमंत्री चन्नी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके हेलिकॉप्टर को सुबह 11 बजे उड़ना था और वह इसमें बैठ भी गए थे लेकिन उन्हें बताया गया कि हेलिकॉप्टर के उड़ने की अनुमति को रद्द कर दिया गया है और इस वजह से वह राहुल गांधी की होशियारपुर में आयोजित रैली में नहीं जा सके।
मुख्यमंत्री चन्नी का कहना है कि उनके हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की वजह से इस इलाके में नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया था।