पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोकेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पंजाब में रोड शो और रैलियां करेंगे। राहुल गांधी पटियाला, मानसा और बरनाला में चुनावी रैलियां करेंगे जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा रोपड़ और अमृतसर में डोर टू डोर प्रचार करेंगी। राहुल गांधी ने सोमवार को भी पंजाब में चुनाव प्रचार किया था।
इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पंजाब में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। नड्डा की ये रैलियां जलालाबाद, मौड़ और बल्लुआना में होनी हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फरीदकोट, मुक्तसर साहिब और डेरा बस्सी, मोहाली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सुखबीर सिंह बादल शिरोमणि अकाली दल का चुनाव घोषणा पत्र जारी करेंगे।
पंजाब की सत्ता में वापसी करने के लिए कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया हुआ है जबकि आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल-बीएसपी गठबंधन और बीजेपी गठबंधन उसे सत्ता से हटाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं।
कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है जबकि आम आदमी पार्टी ने सांसद भगवंत मान के चेहरे पर दांव लगाया है। शिरोमणि अकाली दल-बीएसपी गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल हैं जबकि बीजेपी गठबंधन की ओर से किसी भी नेता को इस पद के लिए चेहरा नहीं बनाया गया है।
अपनी राय बतायें