चरणजीत सिंह चन्नी ही पंजाब कांग्रेस के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे। राहुल गांधी ने आज इसकी घोषणा की। जिस मंच से उन्होंने इसकी घोषणा की उस मंच पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़, राज्य में पार्टी के मौजूदा प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद थे। चन्नी के नाम की घोषणा के बाद चन्नी और सिद्धू एक-दूसरे के गले मिले।