पंजाब में शिरोमणि अकाली दल टूटने के कगार पर पहुंच गया है। लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी में गुटबाजी चरम पर पहुंच गई है। पार्टी के एक गुट ने मंगलवार को बैठक कर अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से इस्तीफा मांगा। लोकसभा चुनाव में जबरदस्त हार के लिए नेताओं ने सुखबीर को ही जिम्मेदार ठहराया। हालांकि दूसरे गुट ने बैठक कर सुखबीर के नेतृत्व में विश्वास जताया।