कांग्रेस के तमाम नेता पार्टी आलाकमान की मुश्किलों को कम करने की बजाय बढ़ाने में लगातार दिलचस्पी ले रहे हैं। पंजाब में कांग्रेस बुरी तरह हार चुकी है, लेकिन वहां जंग जारी है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज चन्नी का मुद्दा ट्वीट के जरिए फिर छेड़ दिया है।


जाखड़ ने नतीजे आने के पांच दिनों बाद पंजाब में कांग्रेस आलाकमान द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के पार्टी के फैसले की निंदा की।