बीते 3 सालों में कांग्रेस में असंतुष्ट नेताओं का एक गुट बना है। इस गुट को पत्रकारिता की दुनिया में G-23 कहकर पुकारा गया। जैसा कि नाम से साफ लगता है कि यह 23 नेताओं का एक गुट है। इसके नेता जब-जब कांग्रेस किसी राज्य में चुनाव हारती है उस दौरान सक्रिय होकर पार्टी हाईकमान के खिलाफ मीडिया में आकर आवाज बुलंद करते हैं। लेकिन वे गांधी परिवार के सामने अपनी बातों को कहने से पीछे हट जाते हैं।