पंजाब में इस बार सियासी फिजाएँ बदली हुई हैं। शिरोमणि अकाली दल (बादल) के दबदबे वाले इस प्रदेश में इस बार कांग्रेस पार्टी सत्ता पर क़ाबिज है।  कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने उनकी कैबिनेट के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बढ़ते क़द के बावजूद कांग्रेस पार्टी में कोई ख़ास गुटबाज़ी नहीं है। वहीं, दूसरी ओर न तो अकाली दल (बादल) में सबकुछ ठीक चल रहा है और न ही आम आदमी पार्टी में।