जम्मू-कश्मीर की राजनीति में तूफान खड़ा करने वाले कठुआ रेप केस की इन दिनों एक बार फिर चर्चा है। इस मामले की सुनवाई पठानकोट में डॉ. तेज़विंदर सिंह की अदालत में चल रही है। लेकिन क्या इसे महज संयोग ही मानें कि जज तेज़विंदर सिंह की पत्नी कमलदीप भंडारी को हरियाणा की खट्टर सरकार ने सूचना आयुक्त बनाया है।
कठुआ रेप केस की सुनवाई कर रहे जज की पत्नी बनीं सूचना आयुक्त
- हरियाणा
- |
- |
- 3 Apr, 2019

कठुआ रेप केस की सुनवाई कर रहे जज तेज़विंदर सिंह की पत्नी कमलदीप भंडारी को हरियाणा की खट्टर सरकार ने सूचना आयुक्त बनाया है। मामले की सुनवाई पठानकोट में चल रही है।