पंजाब के कई मौजूदा सांसद इस बार चुनाव में बाग़ी हो गए हैं, जिससे प्रदेश की सियासत में बड़ा बदलाव आ गया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले सांसद इस बार उस दल में नहीं हैं, जिसके बल पर उन्होंने पिछला चुनाव जीता था। यही वजह है कि मौजूदा चुनावों में न तो आम आदमी पार्टी को लोगों का वह समर्थन मिल रहा है और न ही शिरोमणि अकाली दल का वह दबदबा दिखाई दे रहा है। बाग़ी दोनों ही दलों का खेल बिगाड़ रहे हैं जिससे चुनाव काफ़ी रोचक हो गया है।