पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस्तीफ़े की पेशकश की है। बंगाल में ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन पिछली बार से ख़राब रहा है। ममता ने केंद्रीय बलों पर चुनावों में तृणमूल के ख़िलाफ़ काम करने का आरोप लगाया है। ममता ने कहा, ‘मैंने अपनी पार्टी से कहा है कि मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में काम नहीं करना चाहती।’
ममता ने कहा कि केंद्रीय बल हमारे ख़िलाफ़ काम कर रहे हैं और पूरे देश में आपातकाल की स्थिति तैयार की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि समाज को हिंदू-मुसलिम में बाँट दिया गया है। हमने चुनाव आयोग से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।