पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव अंतिम चरण में 1 जून को होगा। पंजाब की राजधानी केंद्र शासित इकाई चंडीगढ़ की एक सीट पर भी 1 जून को चुनाव होगा। पिछली कड़ी में आपने माझा सीट का विश्लेषण पढ़ा। अब इस दूसरी कड़ी में दोआबा के हालात जानिए।