पंजाब कांग्रेस के साथ ही पार्टी हाईकमान के लिए भी वक़्त-वक़्त पर मुश्किलें खड़ी करते रहे नवजोत सिंह सिद्धू के मन में आख़िर क्या है। सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी हाईकमान ने जमकर जोखिम लिए। अपने पुराने नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को नाराज़ किया, पुराने और वरिष्ठ लोगों के बजाय उन्हें तरजीह दी। लेकिन सिद्धू ने ढाई महीने में ही पद से इस्तीफ़ा देकर पार्टी हाईकमान को राजनीतिक जगत में शर्मिंदा कर दिया।