कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भले ही यह कहा हो कि उन्होंने हमेशा खुलकर बात करने की हिमायत की है और उनसे मीडिया के जरिये बात करने की कोई ज़रूरत नहीं है, नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें एक चिट्ठी लिख कर उसे सार्वजनिक कर दिया। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष ने यह चिट्ठी ऐसे समय लिखी है जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वे पार्टी की हर बात मानने को तैयार हैं।
सिद्धू ने सोनिया को लिखा ख़त, कहा, पंजाब में कांग्रेस को बचाने का आख़िरी मौका
- पंजाब
- |
- |
- 17 Oct, 2021
पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि पंजाब में कांग्रेस को बचाने का यह अंतिम मौका है। क्या यह बग़ावत है?

नवजोत सिंह सिद्धू ने इस चिट्ठी में 13 बिन्दुओं का एक एजेंडा पार्टी अध्यक्ष को दिया है और कहा है कि 2017 में चुनाव पूर्व वायदे पूरे किए जाने चाहिए और जल्द से जल्द काम किए जाने चाहिए।