अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेतृत्व के बीच चल रही लड़ाई अब इतना विस्तार ले चुकी है कि उसे न तो संभाला जा सकता है न ही कैप्टन के लिए पार्टी में टिके रहने या मान मनौव्वल की कोई गुंजाइश बची है। यह आर-पार की लड़ाई बन चुकी है, जिसमें कोई पक्ष दूसरे के लिए थोड़ी भी जगह छोड़ने को तैयार नहीं है।
अमरिंदर-कांग्रेस में खुली लड़ाई, सुरजेवाला ने संभाला मोर्चा, कैप्टन का ज़ोरदार हमला
- पंजाब
- |
- 3 Oct, 2021
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पंजाब के 79 में से 78 विधायकों ने मुख्यमंत्री को हटाने की मांग की थी। इसके जवाब में कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस ठीक से झूठ भी नहीं बोल पा रही है।

इसे इससे समझा जा सकता है कि कांग्रेस ने यह कहा है कि पार्टी के 79 में से 78 विधायकों ने चिट्ठी लिख कर अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की थी।
इसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि पार्टी को नवजोत सिंह सिद्धू के नाटक व झूठ की आदत पड़ गई है।