पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने 'यूपी, बिहार के भैया' वाले बयान पर उठे विवाद के बाद अब सफ़ाई दी है। चन्नी ने कहा कि उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने साफ़ किया है कि उन्होंने यह बयान राजनीतिक विरोधियों के लिए दिया था। तो सवाल है कि उन्होंने आख़िरकार किस पर निशाना साधा था?