पंजाब के स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है। किसान आंदोलन के चलते उसे इस बात का डर था कि किसानों की नाराज़गी कहीं भारी न पड़े। लेकिन चुनाव के नतीजों ने उसे नई ऊर्जा दी है। कांग्रेस ने 8 में से 7 नगर निगमों में जीत दर्ज की है। इनमें मोगा, अबोहर, बठिंडा, कपूरथला, होशियारपुर, पठानकोट और बटाला शामिल हैं।