26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और लाल क़िले पर निशान साहिब फहराने के मामले के मुख्य अभियुक्त मनिंदर सिंह उर्फ मोनी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को दिल्ली के पीतमपुरा से गिरफ़्तार कर लिया है।
लाल क़िला हिंसा: मोस्ट वांटेड मनिंदर सिंह दिल्ली से गिरफ़्तार
- दिल्ली
- |
- 17 Feb, 2021
मुख्य अभियुक्त मनिंदर सिंह उर्फ मोनी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को दिल्ली के पीतमपुरा से गिरफ़्तार कर लिया है।

मनिंदर सिंह को लाल क़िले से तलवार लहराते देखा गया था। मनिंदर सिंह इस मामले में मोस्ट वांटेड था और पुलिस ने उसके दिल्ली के स्वरूप नगर स्थित घर से दो तलवारें भी बरामद की हैं।
इंडिया टुडे के मुताबिक़, पूछताछ के दौरान मनिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो महीने से लगातार सिंघु बॉर्डर जा रहा था और किसान नेताओं के भाषणों से प्रभावित था। मनिंदर सिंह ने कहा कि उसने 5 और लोगों को 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली में जाने के लिए प्रेरित किया था और रैली में जाने से पहले दो तलवारें अपने पास रख ली थीं।