किसान आंदोलन से खासे प्रभावित राज्य पंजाब में बीजेपी के नेताओं के भीतर बेचैनी है। पंजाब में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल जोशी ने बीते दिनों कहा था कि किसान आंदोलन का हल नहीं निकला तो बीजेपी के नेता अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे। उनके ऐसे ही कुछ और बयानों को लेकर पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने उन्हें मंगलवार को कारण बताओ नोटिस भेज दिया था।
जोशी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। इधर, बीजेपी पंजाब में सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
जोशी ने इस नोटिस का जवाब देते हुए दो पन्नों का ख़त लिखा है। इसमें उन्होंने पूछा है कि क्या किसानों के बारे में, आढ़तियों, उद्योगपतियों, छोटे व्यापारियों और मज़दूरों के बारे में बात करना अनुशासनहीनता है।
117 सीटों पर लड़ने की तैयारी
पंजाब में 7 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी भी पूरी तैयारी कर रही है। पार्टी के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने कहा है कि बीजेपी राज्य की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। लेकिन सवाल यह है कि किसान आंदोलन के बीच क्या पार्टी का पंजाब में चुनाव लड़ पाना इतना आसान होगा क्योंकि इस साल फरवरी में हुए नगर निगम चुनाव में उसके प्रत्याशियों को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा था और चुनावी नतीजे भी उसके लिए बेहद ख़राब रहे थे।
बीएल संतोष ने शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी के कार्यालय में बीजेपी की पंजाब इकाई के नेताओं के साथ बैठक की और आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की। संतोष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरा विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए हर तिकड़म अपना रहा है।
बीजेपी नेताओं का विरोध
अबोहर सीट से बीजेपी विधायक अरुण नारंग पर कुछ महीने पहले मुक्तसर जिले में किसानों ने हमला कर दिया था। किसान इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने अरुण नारंग के कपड़े तक फाड़ दिए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था।
हरियाणा के जैसे ही हालात पंजाब में भी हैं। यहां भी बीजेपी और उसकी सहयोगी जेजेपी के नेताओं का पिछले सात महीने से अपने गांवों में निकलना मुश्किल हो गया है। पश्चिमी यूपी में भी बीजेपी के नेताओं का किसान लगातार विरोध कर रहे हैं। पंचायत चुनाव के जरिये किसानों ने बीजेपी नेताओं को समझा दिया है कि उनके लिए 2022 का उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ना आसान नहीं होगा।
अपनी राय बतायें