किसान आंदोलन से खासे प्रभावित राज्य पंजाब में बीजेपी के नेताओं के भीतर बेचैनी है। पंजाब में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल जोशी ने बीते दिनों कहा था कि किसान आंदोलन का हल नहीं निकला तो बीजेपी के नेता अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे। उनके ऐसे ही कुछ और बयानों को लेकर पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने उन्हें मंगलवार को कारण बताओ नोटिस भेज दिया था।
बीजेपी नेता ने पूछा- किसानों के बारे में बोलना क्या अनुशासनहीनता है?
- पंजाब
- |
- 10 Jul, 2021
पंजाब में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल जोशी ने बीते दिनों कहा था कि किसान आंदोलन का हल नहीं निकला तो बीजेपी के नेता अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे।

जोशी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। इधर, बीजेपी पंजाब में सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
जोशी ने इस नोटिस का जवाब देते हुए दो पन्नों का ख़त लिखा है। इसमें उन्होंने पूछा है कि क्या किसानों के बारे में, आढ़तियों, उद्योगपतियों, छोटे व्यापारियों और मज़दूरों के बारे में बात करना अनुशासनहीनता है।