किसान आंदोलन से खासे प्रभावित राज्य पंजाब में बीजेपी के नेताओं के भीतर बेचैनी है। पंजाब में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल जोशी ने बीते दिनों कहा था कि किसान आंदोलन का हल नहीं निकला तो बीजेपी के नेता अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे। उनके ऐसे ही कुछ और बयानों को लेकर पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने उन्हें मंगलवार को कारण बताओ नोटिस भेज दिया था।