पंजाब में रविवार को वोटिंग हो रही है। पंजाब का चुनाव इस बार बेहद जोरदार इसलिए है क्योंकि दो परंपरागत पार्टियों शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस के अलावा एक तीसरी पार्टी यानी आम आदमी पार्टी राज्य में इन दोनों को जबरदस्त टक्कर दे रही है। कई चुनावी सर्वे में तो यह तक कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी राज्य में सरकार बना सकती है। पंजाब के चुनाव नतीजे क्या होंगे इसका पता 10 मार्च को चलेगा लेकिन राज्य की सियासत से जुड़े जातीय-धार्मिक सहित अन्य बेहद अहम आंकड़ों पर नज़र डालनी ज़रूरी है।