खालिस्तान का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर निकल आया है। खासकर कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद। यह जिन्न 2020 में भी 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की 36वीं बरसी पर श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बयान के बाद बाहर आया था। अकाल तख़्त सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था है।
कनाडा विवाद से फिर चर्चा में खालिस्तान, विदेशों में कौन भड़का रहा है?
- पंजाब
- |
- |
- 21 Sep, 2023

कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और इसको लेकर कनाडा द्वारा भारत के एजेंटों पर आरोप लगाने के बाद खालिस्तान का मुद्दा फिर से उठा है। जानिए, आख़िर भारत के अलावा कनाडा, पाकिस्तान, अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई देशों में कैसी गतिविधियाँ चल रही हैं।
तब जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा था कि सभी सिख खालिस्तान चाहते हैं और अगर सरकार सिखों को खालिस्तान देती है तो वे इसे ख़ुशी से कबूल करेंगे। जब उनसे अकाल तख़्त में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाने को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है। उस दौरान वहां शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल भी मौजूद थे और उन्होंने खालिस्तान को लेकर सवाल पूछने पर कहा कि अगर कोई हमें देता है, तो हम ले लेंगे।