बिहार के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नर्वस क्यों दिखाई दे रहे हैं। जबकि वह लगातार 15 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। राज्य में सितंबर-अक्टूबर में चुनाव होने हैं यानी 4-5 महीनों के अंदर नई सरकार बन जानी है। लेकिन लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी गठबंधन इस बार सरकार में वापसी कर पाएगा?